Today Breaking News

गाजीपुर: विद्युत दरों के वृद्धि को लेकर भारतीय किसान संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भरतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश  के प्रांतीय आवाहन दुर्गेश कुमार जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे  बिजली वृद्धि को लेकर जिलाधिकारी के बालाजी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ज्ञापन सौपा गया। जिसमें भरतीय किसान संघ के अध्यक्ष ने कहा कि लम्बे से किसानों को न तो आलू,मटर,भाव मिल पा रहा है,गन्ना मूल्य भुगतान नही रहा है,न किसी प्रकार की उपज का लागत मूल्य मिल पा रहा है। 

ऐसे समय में सरकार ने विधुत मूल्य बढा दिया है। विद्युत दर बढ़ने से किसानों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा। उन्होने कहा कि बढ़ी हुई विद्युत दर सरकार वापस ली जाए और किसानों पर लिखे हुए मुकद्दमे सरकार वापस लें उन्हे बिल जमा करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में ईस्वरा नन्द शुक्ल, राजेश सिंह, रजनीकांत पांडेय, नागेश सिंह,  राहुल सिंह, रवि त्रिपाठी, अमित सिंह, रविन्द्र, संजय दिनेश, अमित कुमार सन्तोष, अरविंद, दयाशंकर आदि लोग मौजूद थे।

'