Today Breaking News

गाजीपुर: अब तक एक लाख 53 हजार मतदाताओं का हुआ सत्यापन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ऑनलाइन विवरण अपलोड करने में आ रही तकनीकी दिक्कतों के कारण मतदाताओं के सत्यापन का कार्य जोर नहीं पकड़ पा रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तीन सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक डेढ़ लाख से ज्यादा मतदाताओं का ही सत्यापन हो सका है। इस कार्य में जमानिया विधानसभा क्षेत्र अन्य विधान सभा क्षेत्रों से पीछे है।

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अर्हता तिथि पहली जनवरी 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-मतदाता सत्यापन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पहली सितंबर से शुरू हुआ सत्यापन का कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है। इसके पीछे ऑनलाइन विवरण अपलोड करने में तकनीकी दिक्कतों को कारण बताया गया है। जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में 26 लाख 48 हजार 111 मतदाता हैं। इनमें सबसे अधिक मतदाता जखनिया में तो गाजीपुर में सबसे कम मतदाता हैं। सत्यापन का कार्य शुरू हुए 24 दिन बीत गए लेकिन अभी तक एक लाख 53 हजार 949 मतदाताओं का ही सत्यापन हो सका है। मिली जानकारी के अनुसार एनवीएसपी पर 682, मोबाइल ऐप पर एक लाख 29 हजार 462, कामन सर्विस सेंटर पर दो हजार 534 तथा मतदाता सुगमता केंद्रों पर 21 हजार 271 मतदाताओं का सत्यापन किया जा चुका है। 

सत्यापन के कार्य में जमानिया विधानसभा क्षेत्र जहां सबसे पीछे है वहीं जखनिया विधान सभा इसमें अव्वल है। जखनिया में 34150, सैदपुर में 14590, गाजीपुर में 26647, जंगीपुर में 24094, जहूराबाद में 32236, मुहम्मदाबाद में 12322 तथा जमानिया विस में 9910 मतदाताओं का सत्यापन अब तक हुआ है। इस संबंध में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रेणुका सिंह ने मतदाताओं से अनुरोध किया कि सत्यापन के दौरान बीएलओ की तरफ से कोई आईडी मांगे जाने पर उपलब्ध कराएं ताकि उनका सत्यापन विधानसभा निर्वाचक नामावली में कराया जा सके। बताया कि सत्यापन के दौरान किसी मतदाता का नाम-कोई प्रविष्टि अशुद्ध है तो उससे फार्म-आठ भरवाने, मृतक, डुप्लीकेट, शिफ्टेड की स्थिति में फार्म-सात भरवाने में बीएलओ को सहयोग प्रदान करें।
 
 '