Today Breaking News

गाजीपुर भाजपाः संगठनात्मक चुनाव में आम सहमति पर जोर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भाजपा संगठन की सबसे निचली बूथ इकाइयों के अध्यक्षों की पांच दिवसीय चुनावी प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू होगी। कोशिश यही होगी कि यह चुनाव आम सहमति से हो। चुनाव को लेकर पहली समीक्षा बैठक शनिवार को हुई। जिला चुनाव अधिकारी पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह ने साफ कहा कि संगठन की मजबूती के लिए चुनाव में आम सहमति जरूरी है। साथ ही उन्होंने चुनाव में योग्य एवं पार्टी की नीति, सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध जनों को ही आगे करने पर भी जोर दिया।

छावनी लाइन स्थित कार्यालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने की। उन्होंने कहा कि पार्टी की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका में निहित अच्छे व सर्वमान्य पदाधिकारीयों का चयन हो। ताकि पार्टी मजबूत हो। व्यवहारिक महत्व तथा पार्टी अनुशासन को  ध्यान में रखकर चुनाव अधिकारी अपनी भूमिका का निर्वहन करें, जिससे सर्वमान्य नेता का चुनाव संभव हो सके। बैठक का प्रारंभ पार्टी महामनिषियों पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर वंदेमातरम् गायन से हुआ।

बैठक में एमएलसी डॉ. केदारनाथ सिंह, जिला सहचुनाव अधिकारी निर्मला पटेल, आजमगढ़ के जिला चुनाव अधिकारी प्रभुनाथ चौहान, सुनील सिंह, परीक्षीत सिंह, ओमप्रकाश राय, श्यामराज तिवारी, ओमप्रकाश राम, प्रवीण सिंह, रमाकांत सिंह, देवव्रत चौबे, अच्छेलाल गुप्त,रुद्रा पांडेय, मीरा श्रीवास्तव, शीला सोनकर, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, सुरेश बिंद, चतुर्भुज चौबे, अमरेश गुप्त, अवधेश राजभर आदि उपस्थित थे। संचालन जिला महामंत्री रामनरेश कुशवाहा ने किया।
'