Today Breaking News

गाजीपुर: सांसद अफजाल अंसारी ने अपनी गाढ़ी कमाई से बाढ़ पीडि़तो में बंटवाई राहत सामग्री

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर न्यूज़ के खबर का जनप्रतिनिधियो में धीरे-धीरे असर हो रहा है। पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधि अब बाढ क्षेत्रों का दौरा कर पीडि़तो का हालचाल ले रहें है। खबर के असर से प्रभावित सांसद अफजाल अंसारी ने मंगलवार को अपनी गाढ़ी कमाई से हजारो पैकेट राहत सामग्री करंडा ब्‍लाक के धरम्‍मरपुर, सराय मोहम्‍मदपुर, सोकनी, बड़हरिया, तुलसीपुर, महबलपुर, मलपुरवां, गजाधरपुर, करकटपुर, जमानियां ब्‍लाक के डुहिंया, सरैया, गरूआमकसूदपुर, भगीरथपुर, गढहा छानवे, मलसा कला, रामपुर पट्टी मेदनी चक नं. 1, रेवतीपुर ब्‍लाक के कालूपुर, बवाड़े, भिथीचौरा, युवराजपुर, मेदनीपुर, ताड़ीघाट ग्राम में वितरण का कार्य शुरू हो गया है। इस संदर्भ में मन्‍नू अंसारी ने बताया कि प्रत्‍येक राहत पैकेट में आलू, आटा, चावल, नमक, चना, माचिश, कंबल व तिरपाल रखे गये है। आज से वितरण कार्य शुरू हो गया है। कलतक पूरे बाढ क्षेत्रों में राहत सामग्री बांट दी जायेगी। हमारा प्रयास है कि बाढ पीडि़त लोगो को किसी भी प्रकार की कोई दिक्‍कत न हों। सांसद के इस कार्य की जिले में चर्चा जोरो पर है कि अंसारी परिवार के पूर्वज भी दैविक आपदा के समय पीडि़तो की मदद करते थे।

'