गाजीपुर: गंगा उफान पर एनडीआरएफ की टीम अलर्ट पर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर प्रदेश के कई जनपदों में इन दिनों गंगा काफी उफान पर हैं जिसके चलते बाढ़ की स्थिति बन गई है जनपद गाजीपुर भी इन दिनों बाढ़ से प्रभावित हो चुका है जिसके चलते अब एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए मोर्चा संभालने पहुच चुकी है। गाजीपुर के रेवतीपुर ब्लाक के दर्जनों गांव जिसमें नसीरपुर बीरउपुर हसनपुरा नकदिलपुर सहित इसके आसपास के बाड और दियारे में रहने वाले लोग बाढ़ से घिर चुके हैं बावजूद इसके बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं अपने पशुओं अनाज और खेती के मोह में आज भी बाढ़ से घिरा होने के बाद भी उसे बाहर आने से इंकार कर रहे हैं।
जनपद गाजीपुर जिसका मोहम्दाबाद, जमानिया, सेवराई और सैदपुर बाढ़ प्रभावित तहसीलों में शुमार है लेकिन मौजूदा समय में सेवराई तहसील के रेवतीपुर ब्लाक का दर्जनों गांव बाढ़ से घिर चुका है जिसके चलते सैकड़ों लोग गंगा किनारे बसे बाड और दियारे में फंसे हुए हैं इन लोगों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ की एक टीम बीती रात में ही मंगवाई जिसके 25 सदस्य टीम रेवतीपुर ब्लाक पहुंच गई है और इन लोगों ने और सुबह से ही फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें बाढ़ प्रभावित एरिया से बाहर निकाला.
वही कुछ लोग ऐसे भी देखने को मिले जो खुद तैर कर बाढ़ से निकले और अपना सामान भी बाहर निकाले इतना ही नहीं जब हम मीडिया की टीम एनडीआरएफ की टीम के साथ दोबारा बाढ़ प्रभावित एरिया में पहुंची तो अभी भी करीब दर्जनों ऐसे लोग हैं जो पानी से घिरे हुए स्थान पर पड़े हुए हैं जिन्हें निकालने के लिए आज थानाध्यक्ष तहसीलदार के साथ ही एनडीआरएफ की टीम लगातार कई घंटे तक मान मनोबल करती रहे लेकिन आज भी यह लोग अपने जानवरों और उनके चारे के साथ ही अपने अनाज और अन्य सामानों के मोह में फंसकर बाढ़ प्रभावित एरिया से निकलने से इनकार कर रहे हैं। मंगलवार को गंगा का जलस्तर दोपहर 12 बजे 63.870 मीटर शाम चार बजे 63.910 मीटर है। गंगा का जलस्तर एक सेंटीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बढ़ रही है।