गाजीपुर: जिले में किसान त्रस्त और बिजली के अधिकारी मस्त- डा. विरेंद्र यादव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विधायक डा. विरेंद्र यादव बिजली विभाग और जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में किसान त्रस्त है और बिजली के अधिकारी मस्त हैं। उन्होने कहा कि पूरे जिले में सैकड़ों ट्रांसफार्मर जले हैं, किसानों के धान की फसले सूख रही हैं। भाजपा जो किसानों के हितैषी का दावा करती है उनके आमदनी को दूना करने की बात करती है भाजपाई और उनकी सरकार दोनों बिजली के मुद्दे पर जिले में फेल है। 22 घंटे बिजली देने का वादा फेल हो गया और सैकड़ों ट्रांसफार्मर जलने से विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है।
विधायक ने बताया कि किसानों की जो बची फसल है उसे छुट्टा पशु रात में खा कर किसानों का नाश कर रहे हैं। उन्होने कहा कि एक गाय को पालने के लिए सरकार 30 रुपया प्रतिदिन दे रही है इतने महंगाई में निरासित पशुओं को पालना असंभव है। पशुओं के सड़कों पर रहने से आये दिन सड़क दुर्घटना बढ़ रही है और उनके मरने से पूरे इलाके में प्रदूषण बढ़ रहा है। विधायक ने बताया कि एक तरफ बिजली के लिए मारामारी दूसरी तरफ बिजली के दर में सरकार वृद्धि कर किसानों को भुखमरी के कगार पर लाने के लिए भाजपा सरकार संकल्पित हो गयी है।