Today Breaking News

गाजीपुर: शम्मे गौसिया ग्रुप ने लगातार चौथे दिन बाढ़ पीडि़तो को बांटा राहत सामग्री और दी नि:शुल्क दवाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गहमर थानाध्यक्ष राजीव सिंह के सौजन्य से शम्मे हुसैनी ट्रामा सेन्टर व पैरा मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल रौजा शाह बरखुरदार नियर वीर अब्दुल हमीद सेतू गाजीपुर  की तरफ से आज चौथे दिन बाढ़ से घिरे गहमर थाना के कुतुबपुर ग्राम सभा मे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया और खाने हेतु राहत सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर आज लगभग 650 मरीजो का निःशुल्क चिकित्सीय परीक्षण, दवा व राहत सामग्री दिया गया। इस अवसर पर शम्मे गौसिया मेडिकल ग्रुप्स ऑफ हायर एजुकेशन के संस्थापक एवं प्रबन्ध निदेशक डॉ मोहम्मद आजम कादरी ने बताया कि शम्मे गौसिया माइनॉरिटी पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज/ यूनानी मेडिकल कॉलेज सहेड़ी व शम्मे हुसैनी पैरा मेडिकल कॉलेज एवं ट्रामा सेन्टर, तीनो मेडिकल कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से लगातार चौथे दिन बाढ़ की वजह से  प्रभावित गाँव की जनता की सेवा में हॉस्पिटल व कॉलेज के डॉक्टर व स्टाफ पूरे जी-जान से लगे है। 

डा0 आजम ने बताया कि गंगा में आई बाढ़ की वजह से जनमानस को बहुत क्षति हुई है। प्रशानिक स्तर पर राहत सामग्री व चिकित्सा सुविधा दिया जा रहा है मगर कई गाँव ऐसे है जहाँ बाढ़ की पानी से चारो तरफ से घिर जाने की वजह से  आम जनता को घर- गांव से बाहर निकलना मुश्किल है। इसी को देखते हुए  हमारी संस्था भी लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बाढ़ प्रभावित गांवों में जगह जगह कैम्प लगाकर निःशुल्क चिकित्सा सुविधा के साथ फ्री में दवा दी जा रही है और इसके साथ राहत सामग्री का पैकेट भी दिया जा रहा है। प्रशासन के साथ साथ हमारी संस्था का भी मुख्य उद्देश्य यही है कि राहत सामग्री और निःशुल्क चिकित्सीय सुविधा के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो का राहत पहुँचाया जाए जिससे जनमानस को लाभ मिल सके। 

कई ग्राम सभा चारो तरफ से बाढ़ के पानी से घिर जाने के कारण आने जाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हमारे डॉक्टर और स्टाफ ट्रैक्टर व नाव पर बैठकर गांव में पहुँचकर ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा का लाभ दे रहे है। तीसरे दिन सोमवार को रेवतीपुर ब्लाक के ग्रामसभा नगदीपुर में कैम्प लगाया गया था जो देर शाम तक लगभग 550 ग्रामीणों को राहत सामग्री और निःशुल्क चिकित्सीय सुविधा प्रदान की गयी है । 

इस मौके पर निदेशक  डॉ मोहसिन सिद्दीकी, डॉ0 शादाब सिद्दीकी, साकिब सिद्दीकी, रविन्द्र श्रीवास्तव, डॉ अनिता कुशवाहा, डॉ वाइज सिद्दीकी, डॉ रमेश, डॉ0 तबरेज खान, दिनेश सागर, रवि जायसवाल, एहतेशाम, राजू, इमरान, मनीष,  शहबान, अंशू, मधुलता, खुशी, शुधा, अकरम के साथ साथ हॉस्पिटल के नर्स वार्ड बॉय आदि सभी स्टाफ राहत शिविर में लगे थे। ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने राहत कार्य मे लगी पूरी टीम को धन्यवाद दिया ।
'