गाजीपुर: कर्मचारी की आत्महत्या से उबले कर्मचारी नेता, डीएम को सौंपा पत्रक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनपद लखीमपुर खीरी में ग्राम पंचायत सचिव त्रिवेंद्रम कुमार का स्थानीय किसान नेताओं, ग्राम प्रधान व राज नेताओं द्वारा सार्वजनिक स्थल पर इतना घोर अपमान व दुर्व्यवहार किया गया कि उक्त कर्मचारी अवसादग्रस्त होकर आत्महत्या कर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। फलस्वरूप पूरे प्रांत में आक्रोश की ज्वाला भड़क उठी, विरोध स्वरूप प्रत्येक जनपद में शोकसभा, व जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया।
उक्त के क्रम में गाजीपुर में भी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दूबे व जिला मंत्री ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी के बालाजी से ग्राम पंचायत सचिवों का प्रतिनधि मण्डल मिला व माँग किया कि मृत कर्मचारी के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा, मृतक आश्रित को तत्काल राजकीय सेवा में समायोजन,आत्म हत्या के लिये बिवश करने वालों को मौत की सजा ,पीड़ित कर्मचारियों के परिजनों को व्यापक सुरक्षा प्रदान करने, तथा समस्त राज्य कर्मचारियों को व्यापक सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने की अपील की ताकि कर्मचारी भयमुक्त होकर निष्पक्ष व निर्भीक रूप से राजकीय दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर सके।
प्रतिनिधिमंडल में पवन पाण्डेय, बैजनाथ तिवारी, कंचन जायसवाल, बिनीत राय, छविनाथ यादव, सुरेंद्र यादव, कमलेश, आलोक, रमेश, राजनाथ, सहित दर्जनों कर्मचारी शामिल रहे। ज्ञापन प्रेषण के बाद बिकास खण्ड सदर में खण्ड बिकास अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख कर श्रधांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई।शोक सभा का संचालन सूर्यभानु राय ने किया।