गाजीपुर: शम्मे हुसैनी ट्रामा सेंटर ने दूसरे दिन भी बांटा रेवतीपुर ब्लाक में दवा व राहत सामग्री
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शम्मे हुसैनी ट्रामा सेन्टर व पैरा मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल रौजा शाह बरखुरदार नियर वीर अब्दुल हमीद सेतू गाजीपुर की तरफ से रविवार को भी रेवतीपुर ग्राम सभा में बहोरिक राय की पट्टी में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए स्वास्थ्य शिविर और राहत सामग्री पैकेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक डॉ शादाब सिद्दीकी ने कहा कि बाढ़ की वजह से सैकड़ो गाँव प्रभावित है कई गाँव बाढ़ की पानी से घिर जाने की वजह से आम जनता को घर-गांव से बाहर निकलने के लिए कमर भर पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।
गन्दे पानी की वजह से कई प्रकार के रोगों से ग्रसित होने का खतरा पैदा हो गया है। इसको देखते हुए हमारी संस्था की तरफ से लगातार बाढ़ से पीड़ित लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा के साथ साथ राहत सामग्री भी वितरित की जा रही है ताकि आम जन-मानस इसका लाभ मिल सके। इसी क्रम में आज दूसरे दिन रेवतीपुर ग्राम सभा मे बहोरिक राय की पट्टी में शिविर लगाया गया है। शिविर के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण के साथ साथ निःशुल्क दवा का वितरण किया गया और राहत सामग्री पैकेट का वितरण किया गया।
हमारी संस्था निःशुल्क चिकित्सा कैम्प के माध्यम से अधिक से अधिक बाढ़ से पीड़ित व्यक्तियों की जांच कर दवा दी जा रही है। शिविर में सैकड़ो की संख्या में लोग चिकित्सीय सुविधा तथा राहत पैकेट का लाभ ले रहे है। आज दूसरे दिन शिविर में लगभग 600 ग्रामीणों का चिकित्सीय परीक्षण कर दवा दिया गया तथा साथ मे राहत पैकेट का भी वितरण किया गया। इस मौके पर निदेशक डॉ मोहसिन सिद्दीकी, साकिब सिद्दीकी, रविन्द्र श्रीवास्तव, डॉ अनिता कुशवाहा, डॉ वाइज सिद्दीकी, डॉ रमेश, डॉ तबरेज खान, धर्मेन्द्र यादव (जिला पंचायत सदस्य), नदीम खान, अकबर जमाल एन.जी. सिक्युरिटी के साथ साथ हॉस्पिटल के नर्स, वार्ड बॉय आदि सभी स्टाफ राहत शिविर में लगे रहें।