गाजीपुर: जले ट्रांसफार्मर बदलने के विषय पर सांसद अफजाल अंसारी ने विद्युत अधिकारियो की ली क्लास, कहा दो हफ्ते में बदल जाये जले ट्रांसफार्मर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जले ट्रांसफार्मर बदलने व अघोषित विद्युत कटौती के विषय पर सांसद अफजाल अंसारी ने विद्युत अधिकारियो की जमकर क्लास लिया। बैठक में अधीक्षण अभियंता वर्कशॉप वाराणसी आशूकालिया ने बताया कि जिले में करीब दो सौ जलें हुए ट्रांसफार्मर है, इसके अलावा प्रतिदिन 60 -65 ट्रांसफार्मर तकनीकी कारणो से प्रतिदिन जल रहें है। उन्होने बताया कि गाजीपुर वर्कशॉप में केवल 25 ट्रांसफार्मर मरम्मत की क्षमता है, उन्होने बताया कि बस्ती जिले से करीब 100 नये ट्रांसफार्मर गाजीपुर जिले को दिये जा रहें है। जिसकी पहली खेप 20 ट्रांसफार्मर कल पहुंच जायेगा। कालिया ने बताया कि जिले में 15 दिनो के अंदर जले ट्रांसफार्मर की समस्या समाप्त हो जायेगी।
उन्होने बताया कि जो ट्रांसफार्मर पहले से जलें हुए है पहले उन्हे नया ट्रांसफार्मर मिलेंगा। सांसद अफजाल अंसारी ने अधिकारियो को निर्देश दिया कि ट्रांसफार्मर बदलने व अघोषित विद्युत समस्या को जल्द से जल्द समाप्त किया जाये। क्योंकि गणेश चतुर्थी, मोहर्रम का त्योहार चल रहा है। विद्युत अधिकारी कार्ययोजना बनाकर अतिशीघ्र ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य पूरा करें। जिससे की अघोषित विद्युत कटौती के समस्या पर काबू पाया जा सकें। बैठक में अधीक्षण अभियंता एसएन शुक्ला, अधिशासी अभियंता प्रथम मनीष निषाद, दितीय आदित्य पांडेय, तृतीय एके चौहान, चतुर्थ महेंद्र मिश्रा, अधिशासी अभियंता वर्कशॉप बीडी सिंह, एसडीओ टाउन शिवम राय, एसडीओं मरदह अभिषेक राय, एसडीओ जखनियां मिठाई लाल, एसडीओ कासिमाबाद भाष्कर सहित सभी जेई व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सिंह यादव, शिवकुमार राय, बलराम पटेल, सुभाष राम, मुन्नन यादव आदि लोग उपस्थित थे।