Today Breaking News

गाजीपुर: चोचकपुर मार्ग के शेष हिस्से का भी होगा चौड़ीकरण, तीन करोड़ से अधिक की धनराशि अवमुक्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिला मुख्यालय से चोचकपुर जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण का अटका काम भी शीघ्र शुरू होगा। इसके लिए शासन ने तीन करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि अवमुक्त कर दी है। धनराशि अवमुक्त करने की जानकारी प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने खुद दी है। शनिवार को उन्होंने इस आशय का ट्विट किया।

श्री मौर्य ने अपने ट्विट में लिखा है कि गाजीपुर-चोचकपुर मार्ग पर चल रहे चौड़ीकरण एवं गुणवत्ता कार्य की समीक्षा के बाद कार्य को और गति देने के लिए तीन करोड़ से अधिक की धनराशि निर्गत की गई है। श्री मौर्य के ट्विट को रीट्विट करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने उन्हें धन्यवाद दिया है। उधऱ कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड (प्रथम) के एक्सईएन पीके शरण ने बताया कि जिला मुख्यालय से चोचकपुर तक सड़क का चौड़ीकरण का काम करीब डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था, लेकिन धनाभाव में करीब दो किलोमीटर का काम रुक गया था। अब धनराशि आवंटित होने से वह काम भी पूरा हो जाएगा।
'