Today Breaking News

गाजीपुर: बेसो नदी के नवनिर्मित सेतु का अप्रोच मार्ग धंसा, 50 गांवाे से सम्पर्क टूटा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में हंसराजपुर से नंदगंज जाने वाली सड़क युसूफपुर चौरा बेसों नदी पर नवनिर्मित श्री टंडा बीर बाबा सेत(पुल) पर 15 फीट नीचे धंस गई है। करीब गड्ढा आठ फीट चौढ़ा हुआ है। इससे करीब 50 गांवों का संपर्क टूट गया है। जिल में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से अलग-अलग स्थानों पर चार लोगों की मौत हो गई। कासिमाबाद थाने के सहबाजकुली गांव में शुक्रवार की रात बारिश के बीच कच्चा मकान गिरने से अतवरिया देवी(45), नेथ गांव में मकान गिरने से सुखराम(60) की मौत हुई है। खानपुर थाना के नोनगरा गांव निवासी रामबदन यादव(60) की मौत हो गई। घटना उस समय हुई, जब उनके पड़ोस का कच्चा मकान भरभरा कर धराशायी हो गया। उधर, जखनियां में भी एक व्यक्ति की भारी बारिश के दौरान मकान गिरने से मौत हो गई है। दुल्लहपुर के हनौता गांव में कच्चा मकान गिरने से गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया है। भुड़कुडा कोतवाली के साहबपुर गांव में कमला यादव के मड़ई की कच्ची दीवार गिरने से उसकी भैंस दबकर मर गई। आधा दर्जन कच्चे मकान गिरे हैं। इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा रिहायशी झोपड़ियां गिरी हैं।

'