Today Breaking News

गाजीपुर: यूपी काप एप से घर बैठे आन लाइन दर्ज कराएं प्राथमिकी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद नगर स्थित शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं को शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने यूपी काप एप की जानकारी दी। इस मौके पर उप निरीक्षक तरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अब मोबाइल एप के जरिए घर बैठे किसी भी थाने में एफआइआर दर्ज कराई जा सकती है। एप के जरिए चोरी, लूट, चैन स्नेचिग, पर्स एवं बैग आदि छीनने संबंधी 24 मामले की शिकायत तो दर्ज कराई ही जा सकती हैं साथ ही साथ एप पर न केवल चरित्र प्रमाण पत्र की सुविधा है बल्कि आनलाइन शुल्क भी जमा करने की सुविधा है। इस मौके पर उन्होंने करीब 25 छात्र-छात्राओं को प्ले स्टोर से एप को लोड कराकर पंजीकृत कराया। इस मौके पर उप निरीक्षक अजय कुमार यादव, आरक्षी अरुण कुमार पासवान, रूस्तम गौतम, विकास कुमार आदि रहे।

दुबिहां : करीमुद्दीनपुर स्थित पी आर इण्टरनेशनल स्कूल में पुलिस द्वारा यूपी काप एप के जरिए दर्ज होने वाले आनलाइन प्राथमिकी के लिए मुहैया कराई गयी सुविधा की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में सीसीटीएनएस प्रभारी व उप निरीक्षक मंजर अब्बास, प्रबंधक संतोष राय, प्रधानाचार्य राजेश मिश्रा, थाने के कम्प्यूटर आपरेटर तैयब हुसैन कांस्टेबल प्रेमप्रकाश मौजूद थे।
'