गाजीपुर: पर्वो पर शांति व्यवस्था में प्रशासन की करें मदद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुर्गा पूजा, नवरात्र व दशहरा पर्व को लेकर मंगलवार को थानों में शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान शांति पूर्वक त्योहार मनाने का आह्वान किया गया। साथ ही अराजकतत्वों पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी गई।
सादात : स्थानीय थाना पर शांति समिति की बैठक में एसपी सिटी प्रदीप कुमार ने कहा कि डीजे का प्रयोग कतई न करें। एक मानक पर ही ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग होगा। पंडाल के पास पानी व बालू पर्याप्त मात्रा में रखें। कोई अलग या नया कार्य न करें जिससे लोगों को असुविधा हो या आपसी विवाद हो। क्षेत्राधिकारी सैदपुर आरबी सिंह ने मिलजुलकर त्योहार मनाने का आह्वान किया। थानाध्यक्ष रविद्रभूषण मौर्य, उप निरीक्षक केपी सिंह, रोहित कुमार, जनार्दन प्रसाद, मटरू ठठेरा, डा. अनिल राय, घनश्याम सोनी आदि थे।
जमानियां : थाना परिसर में हुई बैठक में एसडीएम रमेश मौर्य ने व्यापारियों और दुर्गा पूजा समितियों से शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने का आह्वान किया। कोतवाल विमल मिश्रा, जयप्रकाश गुप्ता, कोमल कुशवाहा, ऋषि यादव, आजाद आदि थे।
दिलदारनगर : थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक में एसडीएम ने कहा कि पर्व को मिल जुलकर शांति पूर्वक मनाएं। पंडालों में सफाई सहित सुरक्षा का पूरा ख्याल रखें। अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि दोनों पहर सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। बैंक गली में पंडाल के ऊपर से गुजर रहा जर्जर तार को बदलने का निर्देश एसडीओ एसएन प्रसाद को दिया। थानाध्यक्ष जयश्याम शुक्ला, दिनेश यादव, एहसान अहमद, गोपाल वर्मा, प्रवीण, बिट्टू चौबे आदि थे।