गाजीपुर: हिंदी दिवस पर सज्जन संवर्धन सम्मान से डॉ. पीएन सिंह हुए सम्मानित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के हिंदी साहित्य परिषद द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर गाजीपुर के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं चिंतक डॉक्टर पी एन सिंह को हिंदी साहित्य सज्जन संवर्धन सम्मान से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर सदानंद शाही काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी रहे। प्रोफेसर सदानंद शाही ने कहा कि डॉक्टर पी एन सिंह पारस पत्थर है इन्होंने जिसे छू दिया वह सोना होगया। हिंदी आलोचना का जब आधुनिक इतिहास लिखा जाएगा तब उसमें पी एन सिंह का नाम प्रमुखता से लिया जाएगा।
गाजीपुर की प्रसिद्ध इतिहासकार डॉक्टर उबैदुर्र रहमान ने पी एन3 सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहां की पीएन सिंह गाजीपुर की वह हस्ती है जिससे आने वाले समय में लोग याद करेंगे नए लोगों के लिए यह प्रेरणा स्रोत है इन्होंने मुझ जैसे न जाने कितने लोगों पर कितने एहसान किए होंगे। मुझ जैसे नये लेखको तथा चिंतकों को मंच देना तथा उन्हें आगे लाना पी एन सिंह जी का प्राथमिक कार्य रहा है ।वह एक व्यक्ति नहीं अपितु अपने आप में एक संस्था हैं।
प्राचार्य डॉ सरिता भारद्वाज ने डॉ पीएन सिंह को अंग वस्त्र तथा प्रशस्ति पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया तथा हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष ने उन्हें स्मृति चिन्ह तथा पौ देकर सम्मानित किया। पौध प्रतीक है समृद्धि का और यह समृधि पी एन सिंह के जीवन एवं लेखन दोनों में बना रहे इस मंगलकामना के साथ दिया गया। प्रशस्ति पत्र का वाचन डॉ चंदन कुमार राम ने किया। तथा डॉक्टर पी एन सिंह का महाविद्यालय के प्रति आभार पत्र डॉ विकास सिंह ने पढ़ा। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रंजन कुमार यादव ने किया। अवसर पर महाविद्यालय परिवार की गरिमामय उपस्थिति रही तथा छात्राओं में हर्ष उल्लास का माहौल बना रहा। इस अवसर पर प्रोफेसर सदानंद शाही जी द्वारा संपादित साखी पत्रिका का भी विमोचन हुआ।