Today Breaking News

गाजीपुर: जंगीपुर में कबड्डी खिलाडि़यो का सांसद ने किया उत्साहवर्धन तो धरम्मरपुर में दो पहलवानो को हाथ मिलवाकर करवाया दंगल का शुभारंभ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने रविवार को धरम्‍मरपुर में आयोजित दंगल और जंगीपुर में जनपदीय माध्‍यमिक छात्र-छात्राओं के कबड्डी प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। जंगीपुर के एमके कुरैशी इंटर कालेज में आयोजित जनपदीय मा. छात्र-छात्राओं के कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद अफजाल अंसारी ने किया। खिलाडि़यो के उत्‍साहवर्धन करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि कबड्डी भारत का प्राचीन खेल है। वर्तमान समय में भी कबड्डी प्रतियोगिता में हिंदूस्‍तान का दबदबा है। इस अवसर पर आयोजको ने अंगवस्‍त्रम एवं स्‍मृति चिन्‍ह देकर सांसद अफजाल अंसारी को सम्‍मनित किया। धरम्‍मरपुर में अयोजित दंगल का शुभारंभ अफजाल अंसारी ने किया। इस अवसर पर दो पहलवानो को हाथ मिलवाया और कुश्‍ती का आनंद लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कुश्‍ती देश की शान है और इसको कायम रखने के लिए मेहनत और ईमानदारी से पहलवान प्रयास करें। दंगल प्रतियोगिता में विशिष्‍ट अतिथि विधायक डा. वीरेंद्र यादव थे। उन्‍होने ने भी पहलवानो से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्‍त किया। जिला पंचायत अध्‍यक्ष प्रतिनिधि विजय सिंह यादव, पूर्व एमएलसी बच्‍चा यादव, मुन्‍नन यादव, मन्‍नू अंसारी, अजमल, सरदार प्रधान, पारस प्रधान, तिलक यादव, जितेंद्र यादव आदि लोग थे।

'