गाजीपुर: पछुआ हवा ने रोक दिया बारिश का कहर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लगातार कई दिनों से तेज पुरुवा हवा चल रही थी, जो बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी ला रही थी। इसकी वजह से काशी सहित पूरे जिले में जमकर बारिश हुई। हालांकि रविवार को अचानक ही जमीन से कुछ ऊंचाई तक पछुआ हवा ने जोर पकड़ दिया। इसके कारण बारिश भी थमी और धूप भी हुई। हालांकि आसमान में अभी भी पुरुवा हवा का ही बोलबाला है, जिसकी वजह से बारिश की अभी भी आशंका बनी हुई है। प्रसिद्ध मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय ने बताया कि अब धीरे-धीरे बारिश कम हो जाएगी और मौसम में सुधार भी होगा। हालांकि दो-तीन दिनों हल्की बारिश व बादलों का खेल चलता रहेगा।