गाजीपुर: बिजली-पानी और सूखे की मार झेल रहा है किसान- ओमप्रकाश राजभर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर जखनियां शिव मंदिर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरने के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार केवल जुमलेबाजी में लगी है सूखे की मार झेल रहा किसान बिजली-पानी को लेकर परेशान है डीजल का दाम बढ़ने से किसानों की खेती पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है सरकार को चाहिए कि किसानों को डीजल कम रेट पर मुहैया कराए साथ ही दूसरे प्रदेशों की तरह उत्तर प्रदेश में भी किसानों को मुफ्त बिजली देना चाहिए आगे उन्होंने कहा कि जब तक पूर्वांचल राज्य नहीं बनेगा तब तक पूर्वांचल का विकास एवं पूर्वांचल के नौजवानों को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पाएगा नए वाहन चालान के ऊपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गांव में 10 से 15000 की लोग मोटरसाइकिल खरीदते हैं जिसका चालान अब 25 से 30000 तक कट रहा है जिससे लोग परेशान हैं।
विशिष्ट अतिथि जखनिया विधायक त्रिवेणी राम ने कहा कि प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं बिना पैसे का गरीबों का कोई काम नहीं होता है जिससे गरीब परेशान है शौचालय एवं आवास में काफी भ्रष्टाचार हुआ है जो शौचालय बने हैं वह अधूरे हैं और पैसा उतार लिया गया है जिसकी प्रत्येक गांव की जांच होनी चाहिए आगे उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों के साथ प्रदेश की सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है मैंने जखनिया के विकास के लिए काफी मेहनत की है और कर रहा हूं यहां की सड़कें वह मुंसफी न्यायालय जरूरी हैं धरना प्रदर्शन में रामजी राजभर बृजेश पांडे सुदामा रामशरण राजभर अशोक दुबे अरविंद राजभर सत्यदेव राजभर सुनील दुबे गुल्लू राजभर मुकेश शिवचरण विश्वनाथ प्रताप निराला इत्यादि उपस्थित रह।