गाजीपुर: विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने काटे कई सरकारी कार्यालयों के विद्युत कनेक्शन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने सोमवार को बकाया जमा नहीं करने पर नगर के कई सरकारी कार्यालयों की विद्युत आपूर्ति काट दी। इसमें लोक निर्माण विभाग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय खंड के अलावा डाक बंगला तथा उद्यान विभाग, सामाजिक वानिकी और कृषि निदेशक कार्यालय शामिल है। इससे पूर्व इन कार्यालयों को बकाया जमा करने के लिए नोटिस दी जा चुकी थी लेकिन बकाया राशि जमा नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई है।
विद्युत विभाग बकाया राशि जमा करने के लिए लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। सभी सरकारी विभाग जिन पर लाखों रुपये का बकाया है उन पर भी विभाग कार्रवाई करने का मूड बना रहा है। इस संबंध में विजिलेंस टीम ने कई विभागों पर कार्रवाई कर डाली। एसडीओ सदर शिवम राय ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय खंड के कार्यालयों के अलावा इसके अलावा विभाग के डाक बंगला पर 20-20 लाख रुपये का बकाया है। इसके अलावा उद्यान विभाग, सामाजिक वानिकी एवं कृषि निदेशक कार्यालय पर दो-दो लाख रुपये का बकाया है। सभी को इसके पूर्व ही बिल के साथ बकाया जमा करने के लिए नोटिस दी जा चुकी थी। लेकिन राशि जमा नहीं करने पर कार्रवाई की गई है। टीम में अधीक्षण अभियंता एसएन शुक्ल, अधिशासी अभियंता ए पांडेय सहित विजिलेंस विभाग के सदस्य शामिल थे।