Today Breaking News

गाजीपुर: इंजीनियर डे पर इंजीनियर्स ने किया रक्तदान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर इंजीनियर दिवस पर डिप्‍लोमा इंजीनियर संघ के सदस्‍यों ने रक्‍तदान किया। रविवार को पीडब्‍लयूडी परिसर उत्‍तर प्रदेश डिप्‍लोमा इंजीनियर्स महासंघ द्वारा हर साल की भांति इस साल भी रक्‍तदान किया गया। रक्‍तदान से पूर्व हवन-पूजन का आयोजन हुआ। इस मौके पर जिलाध्‍यक्ष इंजीनियर अखिलेश यादव ने कहा कि 2018 में 61 यूनिट रक्‍तदान किया गया था और इस साल 100 यूनिट रक्‍तदान करने का लक्ष्‍य रखा गया था। जिसमे घटक दलों के साथ 62 यूनिट रक्‍तदान हुआ। 

इंजीनियर एम विशेस्‍वरैया की जन्मदिवस एवं इंजीनियर आरके दत्‍ता की पुण्‍यतिथि पर कार्यक्रम रखा गया था। हर साल पूरे प्रदेश में आयोजन किया जाता है। इस मौके पर सीडीओ हरिकेश चौरसिया, प्रभारी जिला जज, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से डा. नीसार अहमद तथा संरक्षक अरविंद नाथ राय, अनंत लाल यादव, विजय यादव, रवि यादव, संतोष यादव, दीवाकर, विक्रम, शिवराज यादव, उत्‍तम प्रसाद यादव, राज्‍य कर्मचारी संयुक्‍त परिषद के जिलाध्‍यक्ष अंबिका दुबे, पंकज यादव, बलराम साहनी, शहनवाज, संदीप, शमशेर बहादुर, विरेंद्र कुमार, आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र प्रताप ने किया।

'