Today Breaking News

गाजीपुर: बाढ राहत सामग्री वितरण पर सांसद अफजाल अंसारी ने उठाई उंगली, कहा वितरण व्यवस्था में है दोष

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने रविवार को बाढ क्षेत्र मैनपुर, सोलनपुर, करंडा, भटौली, सलारपुर, मोहबलपुर, दीनापुर, गद्दोगाढा, धरम्‍मरपुर आदि गांव का दौरा किया। अफजाल अंसारी ने बाढ से पीडि़त ग्रामीणो से राहत कार्य के संदर्भो में वार्ता कर उनके समस्‍याओं को सुना। राहत कार्य के संदर्भ में सांसद अफजाल अंसारी ने गाजीपुर न्यूज़ टीम को बताया कि राहत सामग्री वितरण के कार्यो में बाढ पीडि़तो ने शिकायत की है। 

उन्‍होने कहा कि राहत कार्यो में दोष है जिसे तत्‍काल प्रशासन दूर कर पीडि़तो को राहत कार्य पहुंचाये। उन्‍होने बताया कि पशुओं को चारा, बाढ पीडि़तो के लिए तिरपाल, दरी, मिट्टी का तेल आदि का कोई व्‍यवस्‍था नही है, जिसके चलते बाढ पीडि़तो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। उन्‍होने बताया कि अधिकांश गांव में राहत पैकेट वितरण में भी भेदभाव करने का भी शिकायत मिली है। सांसद ने बताया कि गंगा के प्रलयकारी बाढ़ से किसानो को काफी क्षति पहुंची है, धान के फसल के साथ-साथ टमाटर, मिर्चा आदि हरी सब्जियों की खेती बर्बाद हो गया है। 

करीब दस दिन तक बाढ़ का पानी रूका हुआ है जिसके चलते पशुओं के चारे के लिए चरी, बाजरा आदि पानी में गल गये है। सबसे ज्‍यादा परेशानी पशुओं के चारे के लिए हो रही है। उन्‍होने बताया कि पेशकी लेकर हरी सब्जियो की खेती करने वाले गरीब किसान पर दोहरी मार पड़ी है। पहले पेशकी के रूप में खेत मालिक को पैसा देना और अब बाढ से सारी खेती नष्‍ट हो गयी है। उन्‍होने सरकार से मांग किया है कि बाढ पीडि़तो के मुआवजे में पेशकी लेकर खेती करने वाले किसानो का भी ध्‍यान रखा जाये। सांसद के साथ जिला पंचायत अध्‍यक्ष प्रतिनिधि विजय सिंह यादव, पूर्व एमएलसी बच्‍चा यादव, मुन्‍नन यादव, मन्‍नू अंसारी, अजमल, सरदार प्रधान, पारस प्रधान, तिलक यादव, जितेंद्र यादव आदि लोग थे।

'