गाजीपुर: पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि ने बाढ़ पीडि़तो का दिया हर संभव मदद का आश्वासन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आई भीषण बाढ़ के चलते सबसे बुरा हाल निरीह पशुओं का हो रहा है। जहां यत्र-तत्र जहां भी बाढ़ का प्रकोप है वहां तक चारा-भूसा की अनुपलब्धता के कारण यह समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है, उक्त बातें पूर्व मंत्री अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत/धर्मार्थ कार्य विजय मिश्र के प्रतिनिधि जेपी चौरसिया के समक्ष अपनी व्यथा सुनाते हुए बाढ़ ग्रस्त वयपुर देवकली सदर क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों ने बताएं उनके दुख-दर्द में हर वक्त साथ रहने का भरोसा दिलाते हुए मंत्री प्रतिनिधि ने कहा कि आप सभी धैर्य और संयम से काम लें।
ईश्वर पर भरोसा रखें आपकी सभी समस्याओं से मैं स्थानीय शासन प्रशासन के लोगों से तत्काल अवगत कराकर कोशिश करूंगा कि संकट की इस घड़ी में आप तक जो भी सरकारी सुविधाएं आप तक नहीं पहुंच पाई हैं उन्हें आप तक अभिलंब पहुंचाए जाने की व्यवस्था संभव हो सके। इस मौके पर प्रिंस दुबे, मुंशी यादव ग्राम प्रधान सेमरा, गोपाल जी वर्मा सभासद, दीपक उपाध्याय छात्र संघ उपाध्यक्ष, राजू यादव, मयंक तिवारी, दीपक वर्मा, संदीप श्रीवास्तव पूर्व सभासद, रामबाबू सहित आदि लोग थे।