Today Breaking News

गाजीपुर: स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के खेलकूद विभाग के विद्यार्थियों ने फिर एक बार जीत हासिल कर महाविद्यालय का नाम रौशन किया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्नातकोत्तर  महाविद्यालय गाजीपुर के खेलकूद विभाग के विद्यार्थियों ने फिर एक बार जीत हासिल कर महाविद्यालय का नाम रौशन किया किया है! हंडिया में आयोजित अंतर महाविद्यालय वॉलीबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता शील्ड पर कब्ज़ा जमाया! प्रतियोगिता के फाइनल मैच में हंडिया के टीम से सीधे सेटो  में हरा कर विजय प्राप्त किया! महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह एवं प्राचार्य डा. समर बहादुर सिंह ने टीम के कोच अशोक कुमार सिंह एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाए देते हुए  उज्वल भविष्य की कामना की! इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि खेल मनुष्य के जीवन में अनुशासन के साथ ही निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देने का कार्य करता है! महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी अमितेश सिंह ने बताया कि विजेता टीम के खिलाड़ी पुनीत सिंह ,कृष्णा तिवारी ,आशीष सिंह , राजीव चौहान ,अमन सिंह का चयन पूर्वांचल यूनिवर्सिटी की तरफ से अखिल  भारतीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीम में चयन हुआ है!
'