Today Breaking News

गाजीपुर: बेसो नदी के रौद्र रुप से सैकड़ों गांव जलमग्न, हजारों बीघा फसल बर्बाद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गंगा के पानी से ग्रामीणों को अभी तक राहत नही मिल पायी है। दूसरी तरफ बेसो नदी भी उफान मार रही है जिससे गाजीपुर-बुजुर्गा-हंसराजपुर मार्ग जलमग्‍न हो गया। जल भराव से बुजुर्गा-हंसराजपुर-मनिहारी क्षेत्र के सैकड़ों गांव जलमग्‍न हो गये और हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गयी है। बताते चले कि सोमवार को गंगा का जलस्‍तर सुबह 11 बजे तक 63.290 मीटर है। गंगा का जलस्‍तर घटाव पर चल रही है। दूसरी तरफ सोमवार की सुबह ही बेसो नदी में उफान के चलते हरदासपुर, काशी, कटैला, रमजगन, रुहीपुर, चकसाफिया, कनेरा आदि गांवों में बेसो नदी के पानी से धान, बाजरा, पशुओं का चारा भी डूब गया है। जिला प्रशासन की तरफ अभी तक यहां पर कोई भी व्‍यवस्‍था नही करायी गयी है। जिससे रोड पर पानी आने से आवागमन बाधित हो रहा है।

'