गाजीपुर: विधायक संगीता बलवंत ने किया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ किया गया। मच्छरों से बचाव व साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एलइडी वैन, फागिग मशीन व आशा द्वारा निकाली गई रैली को तीन विधायकों हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही विभिन्न ब्लाकों व तहसीलों में बच्चों द्वारा रैली भी निकाली गई।
इसके बाद आयोजित गोष्ठी में सदर विधायक डा. संगीता बलवंत ने कहा कि संचारी मच्छरों से फैलने वाला रोग है। सावधान होकर ही बचाव किया जा सकता है। मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने का स्वच्छता अभियान जन आंदोलन बन चुका है। इसी तरह संचारी रोग को समाप्त करने के लिए अभियान को जन आंदोलन बनाना बेहद जरूरी है। जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने कहा बारिश के मौसम में जगह-जगह पानी जमा हो जाता है, जिससे अनेक बीमारियां पैदा होती हैं। ऐसे में पानी का जमा न होने देना व साफ-सफाई के प्रति सचेत रहना काफी जरूरी है।
सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने बताया कि जनपद में यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा। अभियान को सफल बनाने के लिए कई विभाग प्रतिभाग कर रहे हैं। इस मौके पर सीडीओ हरिकेश चौरसिया, एसीएमओ डा. डीपी सिन्हा, डा. केके वर्मा, मलेरिया अधिकारी संजीव सिंह, लेखा अधिकारी अमित राय मौजूद रहे।
मुहम्मदाबाद : बीआरसी परिसर से उपजिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली प्राथमिक विद्यालय में जाकर समाप्त हुई।
इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि संक्रामक रोगों से बचाव के लिए नालियों में पानी जमा न होने दें, झाड़ियों की साफ-सफाई व खुले में शौच न करें। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा.उमेश कुमार, खंड शिक्षाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।
जमानियां : उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डा. रुद्रकांत सिंह ने स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। तहसीलदार आलोक कुमार, अरविद कुमार सिंह, संतोष कुमार मौजूद रहे।
रेवतीपुर : ब्लाक के नोडल अधिकारी डा. अनिल कुमार ने कहा कि मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया संचारी रोग में आते हैं। यह मच्छरों के कारण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है। खंड शिक्षाधिकारी प्रभाकर यादव, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. मनीष कुमार, बीपीएम बबीता सिंह, समन्वयक सत्य प्रकाश श्रीवास्तव मौजूद रहे।