गाजीपुर: भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने किया दावा, गाजीपुर से ही चलेगी सुहेलदेव एक्सप्रेस और समय से पूरी होगी सारी विकास परियोजनाएं
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी नवीन श्रीवास्तव ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जिले में चल रही है कोई भी विकास परियोजनाएं अधूरी नही रहेगी। भाजपा के कार्यकाल में सबका भूमि पूजन हुआ है और भाजपा के सरकार में ही सारे परियोजनाओं का लोकापर्ण होगा। उन्होने कहा कि पूर्व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भले ही चुनाव हार गये है लेकिन उनका केंद्र सरकार और राज्य सरकार में इतनी पकड़ है कि सारी परियोजनाएं पूरी हो जायेगी। श्री श्रीवास्तव ने एक सवाल के जबाब पर बताया कि सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन गाजीपुर से ही दिल्ली जायेगी। जो अफवाहे उड़ रही है वह पूरी तरह से भ्रामक है।
उन्होने कहा कि आज बहुत ही सौभाग्यशाली दिन है क्योंकि समाज के अंतिम बिंदू तक विकास की किरण पहुंचाने की परिकल्पना करने वाले परम मानव पं. दीनदयाल जी की जयंती है, उन्होने कहा कि आजादी के 60 सालो तक कांग्रेस सहित सारी विपक्षी सरकारे अपनी ही परिवार का विकास की है। मोदी और योगी सरकार ने सभी गरीबो के सिर पर आवास, शौचालय, गैंस सिलेंडर, बिजली और आयुष्मान योजना के तहत सभी गरीबों का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया। पीएम मोदी और सीएम योगी ने सबका साथ-सबका विकास के सूत्र पर चलते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाई है।
योगी सरकार ने डाक्टरो की कमी पूरा करने के लिए हर तीन जिले पर एक मेडिकल कालेज खोलने की योजना बनाई है। गन्ना किसानो का 73 हजार करोड़ रूपये बकाया भुगतान किया गया। गाजीपुर से गाजियाबाद तक आतंक के पर्याय माफिया प्रदेश छोड़कर दूसरे प्रदेश के जिलो में सरंक्षण लिये है। उन्होने बताया कि यूपी में छह लाख करोड़ रूपये का निवेश करने के लिए एएमयू पर हस्ताक्षर हो गया है।
उन्होने कहा कि भाजपा अगले 50 साल तक केंद्र व यूपी में राज करेगी। इस अवसर पर पं. दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर भाजपाईयो ने उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह, विनोद अग्रवाल, सरोज कुशवाहा, रासबिहारी राय, रामनरेश कुशवाहा, ओमप्रकाश राय, सुनील सिंह, अखिलेश सिंह, चतुर्भुज चौबे व अजय कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहें।