Today Breaking News

गाजीपुर: अधिकतर ट्रेनों के मार्ग बदले, कुछ निरस्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बलिया-बांसडीह के बीच ट्रैक धंसने से सिटी स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए। साथ ही कुछ ट्रेनों के रद होने के साथ ही कुछ का रूट डायवर्जन कर दिया गया। ट्रेनों के संचालन बाधित होने से आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं अपने गंतव्य को जाने वाले यात्री काफी परेशान रहे और निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा।

वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि 30 को 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस एवं 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके अलावा 30 को 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस रद रहेगी। वहीं 30 55131 छपरा-वाराणसी सिटी निरस्त रहेगी। इसके अलावा 55014 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी को बलिया से शर्ट टर्मिनेशन किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गाजीपुर कोलकाता सहित कई पैसेंजर ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। जबकि अन्य ट्रेनों के मार्ग के परिवर्तित किया गया है। वहीं लखनऊ-छपरा को बलिया तक शाट टर्मिनेशन कर दिया गया। वे ट्रेन बलिया से ही लखनऊ के लिए रवाना होगी।

लिच्छवी व मंडुआडीह भटनी पैसेंजर निरस्त, इंटरसिटी पांच घंटे लेट
दुल्लहपुर : स्थानीय रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली आनंद बिहार से दरभंगा को जाने वाली 14006 तथा मंडुआडीह से भटनी जाने वाली 55122 सवारी गाड़ी के निरस्त होने से यात्रियों को काफी असुविधा हुई। यात्रियों को दूसरे माध्यम से अपने गंतव्य की तरफ जाना पड़ा। कुछ को अपनी यात्रा रद करनी पड़ी। वहीं मंडुआडीह से गोरखपुर जाने वाली 15104 इंटरसिटी एक्सप्रेस पांच घंटे लेट रही।
'