गाजीपुर: गंगा घाट मार्ग पर कूड़े का ढेर, केंद्र व प्रदेश सरकार स्वच्छता को लेकर काफी गंभीर है लेकिन स्थानीय नगरपालिका बेफिक्र
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां केंद्र व प्रदेश सरकार स्वच्छता को लेकर काफी गंभीर है लेकिन स्थानीय नगरपालिका इसके प्रति बेफिक्र है। चक्का बांध गंगा घाट मार्ग पर सड़क किनारे प्रतिदिन नगर पालिका के सफाई कर्मियों द्वारा कूड़ा फेंका जाता है। घाट पर जाने वाले श्रद्धालुओं को दुर्गंध से होकर गुजरना पड़ रहा है। नगर पालिका के पास कूड़ा निस्तारण प्रबंधन की कोई व्यवस्था नहीं है। धार्मिक स्थल की ओर जाने वाले रास्ते के किनारे कूड़ा एकत्र करने का स्थान बनाए जाने से लोगों में नगरपालिका के प्रति रोष व्याप्त है।
नगर के घरों से निकलने वाले अपशिष्ट व पालीथिन आदि कूड़ा-कचरा यहां एकत्र किया जाना लापरवाही है। संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है। नगर पालिका द्वारा नगर से निकलने वाला कूड़ा-कचरा लाकर सीधे गंगा घाट मार्ग पर सड़क किनारे डंप कर दिया जाता है। कूड़े में सबसे ज्यादा पालीथिन होती है जो मिट्टी से लेकर पेयजल तक को प्रभावित कर रही है। नगर पालिका के पास कूड़े निस्तारण प्रबंधन की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां हर वक्त कूड़ा-कचरा का अंबार लगा रहता है। सूखे और गीले कचरा को एक ही स्थान पर फेंका जा रहा है। कूड़े के ढेर से उठती दुर्गंध के चलते श्रद्धालुओं को गंगा स्नान और पूजा-पाठ के लिए घाट जाते समय नारकीय हालात का सामना करना पड़ता है। बारिश होने पर गीले कचरा की गंदगी सड़क पर पानी के साथ फैल जाती है। लोगों को इसी गंदगी के बीच से होकर आवागमन करना पड़ता है। वहीं इससे पर्यावरण असंतुलन का बड़ा खतरा पनपने लगा है ।आलम यह है कि नगरपालिका कर्मी कूड़ा उठाकर सीधे सड़क किनारे फेंक देते हैं। स्वच्छ जमानियां सुंदर जमानियां का नारा कैसे चरितार्थ होगा जब यहां की सफाई व्यवस्था ही भगवान भरोसे है।
कांशीराम आवास के पास बना है कूड़ा डंपिग यार्ड
नगरपालिका के कूड़ा को डंप करने के लिए कांशीराम आवास के बगल में कूड़ा डंपिग यार्ड बनाया गया है। अगर सफाई कर्मी सड़क के किनारे कूड़ा फेंक रहे हैं तो गलत है। उसे वहां से हटवाया जाएगा। मो. सब्बुर, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद जमानियां।