गाजीपुर: सड़क हादसे में मृत लांस नायक को दी गई अंतिम विदाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सड़क हादसे में मृत सुहवल थाना क्षेत्र के मेदनीपुर गांव निवासी एवं गोवा में तैनात लांस नायक विश्वामित्र सिंह (55) का पार्थिव शरीर शनिवार को सेना के विशेष वाहन से उनके पैतृक गांव लाया गया। इससे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों सहित उनकी पत्नी मंजू देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। सैन्य कर्मियों ने सेना के तरफ से विशेष पुष्प चक्र अर्पित कर जवान को अंतिम विदाई दी। इससे पूरा माहौल गमगीन हो गया। मुखाग्नि सैनिक के पुत्र मनोज सिंह ने दी।
पार्थिव शरीर लेकर आए दिलीप कुमार गरुण, सुनील कुमार पीपी ने बताया कि गोवा में तैनात वह प्रतिदिन की भांति अपनी स्कूटी से देर शाम को ड्यूटी के लिए निकले। कुछ दूर जाने के बाद अचानक वह असंतुलित होकर गिर पड़े। इसके चलते उनके सर में गंभीर चोट लग गई। इलाज के लिए उन्हें सेना के कमांड हास्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अगले दिन सैनिकों ने परिजनों को इसकी सूचना दी। इससे पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।
सेना का दस्ता उनके पार्थिक शरीर को लेकर विशेष विमान से गोवा से दिल्ली और वहां से सीधे बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचे। यहां पहले से मौजूद 39 जीटीसी के जवानों ने हवाई अड्डे पर सलामी दी। नरसिंह सिंह के पुत्र विश्वामित्र सिंह 1984 में सेना भर्ती हुए थे। वह काफी मिलनसार थे। इनके दो पुत्र दीपक व मनोज सिंह हैं। मेदनीपुर ग्राम प्रधान दीपक सिंह, कमलेश सिंह टुन्ना, धर्मेंद्र सिंह, जयप्रकाश सिंह, योगेश सिंह, भुवर पांडेय, सतेंद्र सिंह, बब्बन सिंह आदि रहे।