गाजीपुर: कोलकाता की काली मां के मंदिर का सैदपुर में दर्शन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर नगर के पूरब बाजार मोहल्ले में इस बार मां दुर्गा की प्रतिमा इस बार कोलकाता के काली मां के मंदिर रूपी पंडाल में विराजमान होंगी। पंडाल को भव्य रूप प्रदान करने के लिए बंगाल से कारीगर मंगाए गए हैं। सप्ताह भर पहले से ही पंडाल बनाने का कार्य शुरू हो गया है। कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य भी पूरे उत्साह के साथ पंडाल निर्माण कराने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
नगर के मुख्य चौराहा से पूरब जय माता दी दुर्गा समिति द्वारा प्रतिवर्ष आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया जाता है। हर वर्ष देश के चर्चित मंदिरों व स्थानों के प्रतिरूप में पंडाल का निर्माण कराया जाता है। इस बार भी समिति ने सैदपुर क्षेत्र की जनता के लिए कलकत्ता के मां काली मंदिर के आकार का पंडाल का निर्माण कराने का निर्णय लिया है। निर्माण कार्य सप्ताहभर पहले शुरू हो गया है। बंगाल से आए दर्जनभर कारीगर पंडाल के आकार को तैयार करने में जुट गए हैं। दिन के अलावा रात में भी वे बिजली के रोशनी के सहारे पंडाल बना रहे हैं।
कोलकाता में मां काली मंदिर का पुराना मंदिर है। उसी के आकार का पंडाल बनाया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंडाल को सड़क के बगल में स्थित चबूतरे पर बनवाया जा रहा है। पंडाल के बाहर प्रसाद वितरण हेतु अलग से काउंटर भी बनवाया जा रहा है। सौम्यप्रकाश बरनवाल, समिति के अध्यक्ष।
मिसाइल रूपी पंडाल का हो रहा निर्माण -नगर के मुख्य बाजार में नगर नवयुवक कमेटी द्वारा भी आकर्षक पंडाल का निर्माण करवाया जा रहा है। मिसाइल रूपी पंडाल बनाया जा रहा है। पंडाल का निर्माण दो दिन पहले ही शुरू हुआ है। लोकल कारीगरों द्वारा ही पंडाल को भव्य रूप प्रदान किया जाएगा। कमेटी के अध्यक्ष दिनेश वर्मा उर्फ भूंवर ने बताया कि इस बार हर बार से अलग पंडाल का आकार बनाया जा रहा है। पंडाल का मुंह मिसाइल रूपी होगा जिसमें मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान होंगी।