Today Breaking News

गाजीपुर: मतदाताओं के सत्यापन में तेजी लाने का निर्देश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद तहसील सभागार में शनिवार को मतदाता सूची सत्यापन में लगे सुपरवाइजरों की बैठक हुई। विधान सभा क्षेत्र के बीएलओ को हाइब्रिड बीएलओ एप के माध्यम से मतदाताओं के सत्यापन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

तहसीलदार घनश्याम ने कहा कि सुपरवाइजर इस बात का ध्यान दें कि उनसे जुड़े बीएलओ प्रत्येक दिन हाइब्रिड बीएलओ एप के माध्यम से कम से कम 100 मतदाताओं का सत्यापन करें। अगर बीएलओ को एप डाउनलोड करने में किसी तरह की समस्या आती है तो उनकी मदद करें। तहसील परिसर स्थित निर्वाचन कार्यालय में संपर्क करें, समस्या का निराकरण कराया जाएगा। सत्यापन के मामले में तहसील काफी पिछड़ी है। विनोद यादव राजा राम यादव, राकेश कुमार यादव, मुहम्मद तालीब, पुनीत राय, महेंद्र कुशवाहा, अमरनाथ यादव, सुबच्चन यादव, अरुणेंद्र कन्नौजिया आदि थे। 

कासिमाबाद : विधान सभा क्षेत्र जहूराबाद के बीएलओ व सुपरवाइजरों को शनिवार को तहसील मुख्यालय पर प्रशिक्षण दिया गया। उप जिलाधिकारी मंशा राम वर्मा ने कहा कि 30 सितंबर तक मतदाता सूची के आधार पर सभी मतदाताओं का सत्यापन मोबाइल एप पर घर घर जाकर करना है। उन्होंने मोबाइल एप सत्यापन करने के लिए प्रशिक्षित किया। सभी सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन बीएलओ से संपर्क करके प्रमाण पत्र व मोबाइल द्वारा किए गए सर्वेक्षण की प्रगति तहसील बीआरसी में फीड कराएंगे। नायब तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा, निर्वाचन प्रभारी विजय शंकर राय, लेखपाल संघ अध्यक्ष चितरंजन कुमार चौहान, योगेंद्र यादव, चंद्र प्रकाश आदि थे।
'