गाजीपुर: राजकीय स्कूलों में 30 सितंबर तक हर हाल में लगा लिया जाए बायोमेट्रिक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक मंगलवार को राजकीय सिटी इंटर कालेज में हुई। इसमें विभाग की आगामी कार्ययोजना को सकुशल संचालित करने को लेकर मंथन किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी, शैक्षिक भ्रमण व उपचारात्मक शिक्षण कार्य अगले दो महीने में पूरा करना है। इसके लिए सभी प्रधानाचार्यों को आवश्यक निर्देश देने के साथ सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। कहा कि विद्यालयों में बायोमेट्रिक लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसे 30 सितंबर तक हर हाल में लगा लिया जाए। इसके साथ स्कूल बैंड, माइक व डायस की भी व्यवस्था होनी चाहिए।