गाजीपुर: पानी से घिरे हर गांवों में पहुंचाएं सहायता सामग्री : सीएम योगी आदित्यनाथ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को साफ निर्देश दिया कि जो गांव पानी से घिरे हों उन सभी को सहायता सामग्री पहुंचाए भले ही किसी के घर में पानी न घुसा हो। ऐसा उन्होंने जिलाधिकारी द्वारा दी गई रिपोर्ट के बाद कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि बाढ़ पीड़तिों को तनिक भी परेशानी नहीं होनी चाहिए।
बयेपुर देवकली स्थित संत गंगा रामदास बाबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए हेलीपैड पर उतरा। यहां से मुख्यमंत्री तनिक भी देर न करते हुए सीधा आश्रम पहुंचे। अपने वाहन से उतरने के बाद जिलाधिकारी से वार्ता करने लगे। पैदल चलते समय भी जिलाधिकारी से वार्ता करते रहे। डीएम भी सीएम कुछ वार्ता करते हुए चल रहे थे। मंच पर पहुंचे तो लोगों ने हर हर महादेव के जयकारे से उनका स्वागत किया।
सबसे पहले जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के सामने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने मंच से बताया कि 32 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। 135 परिवारों को शरणालय में सुरक्षित रखा गया है। सभी पीड़ितों के यहां समय से मदद पहुंचाई जा रही है। जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से लगी हुई है। जिलाधिकारी की रिपोर्ट सुनने के बाद सीएम योगी ने जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जो पानी से घिरे हुए हैं उनको राहत सामग्री पहुंचाई जाए।