गाजीपुर: बाढ़ के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, तैयारी शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गंगा के रौद्र रूप को देख स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। सीएमओ के निर्देश पर 92 मेडिकल टीम गठित की गई है, जो बाढ़ चौकियों पर तैनात रहेंगी। इन टीमों को कीटनाशक व ब्लीचिग पाउडर के साथ पर्याप्त मात्रा में दवा भी उपलब्ध करा दी गई है। इसके अलावा प्रथम उपचार किट को आवश्यक दवाइयों को भरकर पैकेट बनाया जा रहा है। करीब एक हजार पैकेट बनाने की तैयारी भी तेज कर दी गई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरुइन, मुहम्मदाबाद, गोड़ऊर, सैदपुर, रेवतीपुर, सुभाखरपुर, भदौरा, जखनियां व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानियां, करंडा व बाराचवर के तहत आने वाले गांव सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित है। इससे निपटने व प्रभावित गांव के ग्रामीणों को तत्काल उपचार के लिए विभाग द्वारा सैदपुर तहसील में आठ व देवकली व मिर्जापुर तीन-तीन, मनिहारी में चार, जखनियां तहसील में चार, सुभाखरपुर के तहत तीन, जमानियां व भदौरा नौ- नौ, रेवतीपुर पांच, बिरनो सात, मुहम्मदाबाद 11, गोड़ऊर नौ, बाराचवर चार, कासिमाबाद पांच, मरदह दो व सदर में सात बाढ़ चौकियां स्थापित की गई हैं। इन केंद्रों पर तैनात मेडिकल टीम में एक डाक्टर, हेल्थ सुपरवाइजर, एएनएम शामिल हैं। साथ ही तहसील व ब्लाकवार एक नोडल अधिकारी भी तैनात किया गया है। साथ ही औषधि भंडार में तैनात स्वास्थ्य र्किमयों द्वारा प्रथम उपचार कीट के तहत पैकेट बनाने का कार्य भी शुरू कर दिया है। इसमें एक पर्ची भी डाली जा रही है जिसे पढ़कर आवश्यकता अनुसार पीड़ित इस्तेमाल कर सकते हैं।
सीएचसी-पीएचसी पर भेजी गईं ये दवाएं
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सीएचसी व पीएचसी पर डेक्सामेथासाइन इंजेक्शन, एडिलिन इंजेक्शन, मेटाक्लोरोप्रोपामाईड इंजेक्शन, एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन, पांच प्रतिशत डैक्सटोज इंजेक्शन, नार्मल सेलाइन इंजेक्शन, जाईलोकेन दो प्रतिशत इंजेक्शन, मेट्रोजील टैबलेट, पैरासिटामाल, क्लोरीन, सिप्रो टैबलेट, एमाक्सीसीलिन कैप्सूल, नारफलाक्स, ओरआरएस पैकेट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा कीटनाशक व ब्लीचिग पाउडर भी उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं तैयार की जा रही प्राथमिक उपचार किट में बुखार, दस्त, पेचिस, पेट दर्द, उलटी, एलर्जी, खांसी संबंधित दवाइयां रखी जा रही है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सीएचसी-पीएचसी पर पर्याप्त दवा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही 92 बाढ़ चौकियां के लिए 92 मेडिकल टीम गठित की गई है। मानीटरिग के लिए नोडल अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा करीब एक हजार दवाइयों की पैकेट भी तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।- डा. आरके सिन्हा, एसीएमओ औषधि भंडार केंद्र नोडल।