Today Breaking News

गाजीपुर: बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के विरोध में खोला मोर्चा, लगाया जाम; सिपाही हुआ अचेत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां क्षेत्र के बरुइन सीएचसी पर बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार की मांग को लेकर ग्रामीणों ने क्षत्रिय महासभा के सदस्यों के साथ सीएचसी के सामने सोमवार को एनएच 24 जाम कर धरना-प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने 24 घंटे में समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया। करीब तीन घंटे बाद जाम समाप्त होने के बाद चालकों ने राहत की सांस ली। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।

इस मौके पर क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि पूर्व में कई बार विभागीय उच्चाधिकारियों से लेकर तहसील प्रशासन को मांग पत्र सौंपा गया, लेकिन किसी ने इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों के अभाव में मरीजों का मोहभंग होता जा रहा है। यही नहीं सीएचसी का कार्यालय पीएचसी में चल रहा है। यहां लंबे समय से बंद पड़ी इमरजेंसी सेवा आज तक चालू नहीं हो सकी। साथ ही दवा व एंटी रैबीज व सर्पदंश इंजेक्शन के अलावा जीवन रक्षक दवा तक उपलब्ध नहीं है, जिससे मरीजों को अधिक दामों पर निजी मेडिकल स्टोरों से दवा खरीदनी पड़ती है। 

चिकित्सकों के पद रिक्त होने के चलते लोगों को नीम-हकीम के पास जाना पड़ता है। सीएचसी पर करोड़ों की लागत से बना आवास क्षतिग्रस्त हो चुका है। एसडीएम रमेश मौर्या ने आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर विभागीय अधिकारियों से बात कर समस्या का निस्तारण किया जाएगा। तब जाकर सुबह 9 बजे से चल रहा जाम दोपहर 12 बजे समाप्त हुआ। तहसीलदार आलोक कुमार, कोतवाल विमल कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी आरके ओझा, साहित्यकार राजेन्द्र सिंह, गोरख नाथ सिंह, आदित्य नारायण सिंह, कपिलदेव सिंह, अमरनाथ सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह, रणवीर सिंह, संतोष मौर्य, अमित गुप्ता, किशनराजभर, इम्तियाज, अरशद, प्रकाश बनवासी, अनिल सिंह, मनीष, सुनील सिंह, सुधीर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अभिषेक सिंह, अमित सिंह, गोलू, पवन सिंह आदि रहे।

सिपाही हुआ अचेत
धरना स्थल पर मौजूद वरिष्ठ आरक्षी अजय सिंह उमस भरी गर्मी के चलते अचानक गिरकर अचेत हो गए। आनन-फानन लोगों ने पुलिसकर्मियों को उठाया तथा चेहरे पर पानी का छिड़काव किया तब जाकर आरक्षी होश में आया। बरुइन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों ने इलाज किया।
'