गाजीपुर: लोगों पर कहर बनकर टूटी बारिश, कच्चा मकान ढहने से पांच की गई जान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दो दिन से लगातार हो रही बारिश लोगों पर कहर बनकर टूटी है। जिले में दर्जन भर से अधिक कच्चे मकान धराशायी हो गए जिसमें दबकर अलग- अगल स्थानों पर पांच लोगों की जान चली गई। वहीं कई पशु भी काल के गाल में समा गए। इससे कच्चे घर में रह रहे लोग भयभीत हो गए हैं और वह अपना घर छोड़कर कहीं और ठिकाना तलाश लिए हैं। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पीड़ति परिवारों को सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
पहली घटना शुक्रवार की रात कासिमबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहबाजपुर में हुई। कच्चा मकान गिरने से अतवरिया देवी (53) पत्नी रामबदन चौहान की मलबे में दबने से मौत हो गई। साथ में एक बकरी व उसके दो बच्चे भी दब कर मर गए। दूसरी घटना ग्राम पंचायत मेख में शनिवार की सुबह हुई। यहां भी बारिश से कच्चे मकान की दीवार झोपड़ी पर गिर गई जिसमें दबने से सो रहे वृद्ध सुखराम (60) की मौत हो गई। सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के नंदरौल बरऊवां गांव में कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर घर में चारपाई पर सो रही रूक्मिणी उर्फ गुड़िया (38) पत्नी सिकंदर की मौत हो गई।
घटना के बाद उसके तीनों पुत्र व एक पुत्री समेत पति सिकंदर का रो-रोकर बुरा हाल है। इसी क्रम में खानपुर थाना क्षेत्र के भुंवरपुर गांव के नोनगरा बस्ती में कच्ची दीवार गिरने से रामबदन यादव (60) की मौत हो गई। भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के जाहीं गांव के गोदाम का पुरा मौजा निवासी सेवानविृत्त पुलिसकर्मी ढुक्कू यादव (70) अपने कच्चे मकान में शुक्रवार की रात सो रहे थे। अचानक मकान का दीवार गिरने से वह दब गए। जब तक परिजन उन्हें बाहर निकालते, उनका दम टूट चुका था।