गाजीपुर: झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी एवं उमस से निजात दी। नगरीय क्षेत्रों में जहां बारिश से जलजमाव हो गया तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के चेहरे चमक उठे। वे खेती किसानी में पूरी तरह जुट गए हैं। बारिश का पानी धान की खेती के लिए संजीवनी साबित हुआ।
बारिश का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया। रह-रह कर हो रही मूसलाधार बारिश से नगर में जगह-जगह जलजमाव हो गया। बारिश के चलते सबसे अधिक परेशानी बच्चों को स्कूल जाने में हुए। वहीं दोपहर में कुछ देर के लिए बारिश रूकी लेकिन कुछ ही देर बाद फिर काले बादल छा गए और फिर बारिश होने लगी।
बरसात के चलते नगर के लंका, मिश्र बाजार, सकलेनाबाद, नवाबगंज, रजदेपुर आदि मोहल्लों में जलजमाव हो गया । मुहम्मदाबाद : बारिश होने से ग्रामीण क्षेत्रों के किसान खेती बारी के काम में जुट गए। सैदपुर : बारिश के चलते नगर में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गई है। नगर के मुख्य बाजार, मां काली रोड, वार्ड दस के ढ़हही के पास, यूबीआई शाखा के सामने आदि जगहों पर जलजमाव से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।