Today Breaking News

गाजीपुर: टूटी पटरी से गुजर गई ईएमयू, खतरा टला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गहमर पूर्व मध्य रेलवे दानापुर रेलमंडल पर गहमर में बुधवार की देर शाम को एक बड़ा हादसा होते-होते उस समय टल गया जब टूटी रेल पटरी से पर ही ईएमयू ट्रेन गुजर गयी। संयोग अच्छा था कि ट्रेन स्टेशन पर रुकने के बाद आगे के लिए रवाना हुई थी जिससे स्पीड कम थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी होते ही रेल पथ विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर क्लैंप के सहारे पटरी को दुरुस्त कर काशन के सहारे ट्रेनों का परिचालन सामान्य कराया।

बुधवार की शाम को स्थानीय स्टेशन से लगभग छह बजे डाउन लाइन पर 63228 ईएमयू ट्रेन का आने का सिग्नल हुआ और प्लेटफार्म दो पर आकर खड़ी हुई। प्लेटफार्म से ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई और स्टार्ट होम सिग्नल को जैसे ही पार किया कि टूटी पटरी पर ड्राइवर की नजर पड़ गई। टूटी पटरी देख ड्राइवर ने आनन फानन इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया लेकिन ट्रेन टूटी पटरी को पार करते हुए 80सी रेलवे क्रासिग गेट के पास खड़ी हो गई। इसकी सूचना ईएमयू के पायलट ने गेट मैन को दी। गेट मैन की सूचना पर स्टेशन अधीक्षक ने इसकी सूचना तत्काल रेलवे कंट्रोल रूम सहित इंजीनियरिग विभाग को दी। 

जानकारी होते ही तत्काल रेल ट्राली मैन छोटक कुमार, दिलराम मेठ व गैंगमैन विनोद कुमार को मौके पर पहुंच कर टूटी पटरी का निरीक्षण कर डाउन लाइन का परिचालन ठप कर दिया गया। सूचना मिलते ही रेलपथ विभाग के कर्मचारी मौके पर कर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पटरी को क्लैंप के सहारे ठीक कर परिचालन सामान्य किया। पीडब्लूआई उपेंद्र कुमार ने बताया कि बारिश की वजह से पटरी चटकी थी उसे ठीक करा लिया गया है। इस दौरान परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा परिचालन सुचारु रूप से चालू हो गया है।
'