गाजीपुर: कनेक्शन जोड़े बगैर भेज दिया 72 लोगों का बिजली बिल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर बिजली विभाग की मनमानी बदस्तूर जारी है। मनमाना बिल भेजने के बाद अब बगैर कनेक्शन जोड़े क्षेत्र के खरौना गांव के 72 लोगों के यहां नौ से दस हजार रुपये का बिल भेजने का मामला प्रकाश में आया है। बिजली उपभोग किए बगैर मोबाइल पर बिल का मैसेज आने से ग्रामीण परेशान हैं। जिपं सदस्य प्रतिनिधि मनीष यादव व युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शनिवार को विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता आशीष चौहान से मिलकर पत्रक सौंपा।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि ऐसा नहीं हो सकता है। विद्युत उपयोग जरूर किया गया होगा। बहरहाल मामले की जांच कराई जाएगी। हो सकता है कुछ लोगों ने विद्युत उपयोग न किया हो, ऐसे लोगों के बारे में सोचा जाएगा। बता दें कि सौभाग्य योजना के तहत क्षेत्र के क्षेत्र के खरौना गांव में भी विद्युतीकरण किया गया है। गांव की निषाद बस्ती में करीब 72 लोगों के घर मीटर तो लगा दिया गया लेकिन केबल जोड़कर कनेक्शन नहीं किया गया। ग्रामीणों ने कई बार कनेक्शन जोड़ने के लिए कहा लेकिन सुध नहीं ली गई।
अब कुछ ही माह बाद 72 ग्रामीणों को नौ से दस हजार रुपये का बिजली का बिल भेज दिया गया है। शनिवार को जिपं सदस्य प्रतिनिधि जब बाढ़ पीड़तिों का दर्द जानने पहुंचे तो ग्रामीणों ने यह समस्या बताई। मनीष यादव तत्काल दर्जन भर ग्रामीणों को लेकर सैदपुर स्थित विद्युत वितरण खंड तृतीय कार्यालय आ गए। उन्होंने अधिशासी अभियंता के सामने समस्या रखी। रामजग निषाद, रामदेव निषाद, रामजी निषाद, बिरजू निषाद आदि शामिल थे।