Today Breaking News

गाजीपुर: जल्द ही औड़हिार-भटनी रूट पर चलेगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सादात पूर्वोत्तर रेलवे जोन के औड़िहार-भटनी रेलमार्ग पर इन दिनों विद्युतीकरण का कार्य जोरशोर से चल रहा है। कुछ माह में जल्द ही इस रूट पर इलेक्ट्रिक से ट्रेनें पूरे बेग से चलती नजर आएंगी।

गौरतलब है कि पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के प्रयास से यह प्रोजेक्ट पिछले वर्ष दिसंबर माह में चालू हुआ था। निर्माण संगठन गोरखपुर के द्वारा यह प्रोजेक्ट पूरे गति से इस समय चल रहा है। भटनी तक रेल लाइनों के किनारे खंभे वगैरह गाड़े जा चुके हैं। अब इन पर तेज गति से केबल बिछाने का कार्य चल रहा है। 

इंदारा रेलवे स्टेशन तक लगभग यह भी कार्य पूरा हो चुका है। इस कार्य के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रशांत सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में अभी तक 154 करोड़ रुपये की लागत आ चुकी है। कार्य को पूर्ण होने में कुल तीन सौ करोड़ रुपये लागत आने की उम्मीद है। जानकारी दी कि अक्टूबर माह तक यह कार्य पूरा होने की संभावना है। 

केवल बेल्थरारोड व लार रोड रेलवे स्टेशन के बीच पड़ने वाले घाघरा नदी पर तुर्तीपार के पुल पर ही कुछ समय लग सकता हैं। इस कार्य को पूरा करने में मुख्य इलेक्ट्रिकल चीफ इंजीनियर संतोष बैरवा व उप मुख्य इलेक्ट्रिकल इंजीनियर एसपी यादव सहित सैकड़ों लोगों की टीम लगी हुई है।

'