Today Breaking News

गाजीपुर: ताजिया मार्ग के लिए गली-गली घूमे डीएम व एसपी किया रूट मार्च

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मोहर्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी के. बालाजी व पुलिस अधीक्षक डा. अरविद चतुर्वेदी ने रविवार को युसूफपुर व बहादुरगंज कस्बा में रूट मार्च किया। अधिकारी द्वय ने ताजिया निकाले जाने वाले रास्तों का जायजा लिया। रास्ता में लटक रहे तारों को दुरुस्त कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।

मुहम्मदाबाद : मोहर्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने यूसुफपुर में पैदल मार्च किया। अधिकारी द्वय थाना परिसर से नवापुरा मोड़, यूसुफपुर गंज, मंगल बाजार, यूसुफपुर फाटक तक गए। उन्होंने ताजिया निकाले जाने वाले रास्तों का अवलोकन किया। रास्ते के ऊपर से गुजर रहे बिजली तारों व केबिल को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। एसडीएम राजेश कुमार गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष समीम अहमद, प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय आदि थे। 

बहादुरगंज : डीएम व एसपी ने कस्बा के ताजिया मार्गों का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया। कहा कि ताजिया मार्ग पर कोई अवरोध न हो जिससे ताजियादारों को परेशानी हो। रास्ते में लटक रहे बिजली तारों को तत्काल दुरुस्त किया जाए। सफाई का विशेष ध्यान देना है। समय रहते सभी समस्याओं का निदान कर लिया जाए। पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी सुनील कुमार शुक्ला को त्योहार में खलल डालने वालों को चिह्नित करने को कहा। बोले कि कोई समस्या आती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें ताकि उसका निदान किया जा सके। उप जिलाधिकारी कासिमाबाद मंसाराम वर्मा, क्षेत्राधिकारी महमूद अली, थानाध्यक्ष कासिमाबाद पन्नग भूषण ओझा, चेयरमैन प्रतिनिधि रियाज अहमद अंसारी आदि थे।
'