Today Breaking News

गाजीपुर: दिल्ली की टीम ने रेल सह कम रोड ब्रिज का किया निरीक्षण, पीएमओ को देंगे रिपोर्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गंगा पर बन रहे रेल सह कम रोड ब्रिज के स्टील स्ट्रक्चर व सब स्ट्रक्चर निर्माण कार्य की प्रगति जाने के लिए मंगलवार की शाम रेलवे टेक्निकल एडवाजरी बोर्ड की चार सदस्यीय टीम चेयरमैन आरआर जहुआर के नेतृत्व में गाजीपुर घाट स्टेशन पहुंची। वहां पीएनडार के फेब्रिकेशन यार्ड में चल रहे कार्यों का घंटों निरीक्षण किया। इसके बाद ब्रिज के निर्माण स्थल पहुंचकर बीम व मानचित्र के मुताबिक ढांचा मजबूती पर जोर दिया।

पीएमओ कार्यालय के निर्देश पर ताड़ीघाट-मऊ रेल खंड परियोजना के पहले फेज के तहत चल रहे रेल सह कम रोड ब्रिज के निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जानने वाराणसी से सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली रेलवे टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड की टीम गाजीपुर घाट स्टेशन पहुंची। चेयरमैन आरआर जहुआर के नेतृत्व में रूढ़की आईआईटी प्रोफेसर व रेलवे टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य डा. प्रेमजी कृष्णा, रेल विकास निगम लिमिटेड के परियोजना निदेशक सत्यम कुमार, व प्रोजेक्ट डायरेक्टर एसके ओझा शामिल थे। 

टीम के सदस्यों ने मानचित्र के मुताबिक कैंम्बर मिलने पर कार्यदायी संस्थान के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर की प्रशंसा की तो पुश लांचिग के कार्य पर संतोष व्यक्त किया। इसके बाद मेदनीपुर स्थित प्लांट के कांफ्रेंस हाल में इंजीनियरों, कार्यदायी संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। इस दौरान सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर सुनिल, प्रकाश चन्द्र मोहराना, डीपीएम सुनील कुमार सिंह, एचआर विनोद तिवारी, आरवीएनएल के सर्वेयर अजय राय, अशोक कुमार मौजूद रहे। रेल सह कम रोड ब्रिज का निर्माण कार्य मानकों के अनुसार तेजी से हो रहा है। निर्धारित समय के मुताबिक अगले वर्ष पूरा हो जाएगा। परियोजना की निगरानी सीधे पीएमओ कार्यालय द्वारा की जाती है। निरीक्षण की पूरी रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
-आरआर जहुआर, रेलवे टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड के चेयरमैन।

'