गाजीपुर: पानी में डूबने से हुई है सुनील यादव की मौत, पोस्टमार्टम में खुलासा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां कोतवाली क्षेत्र के महेवा गांव निवासी सुनील यादव की मौत पानी में डूबने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चंद्र प्रकाश शुक्ला ने महेवा गांव पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवार से जानकारी ली। शनिवार को पिता वंशनरायन ने गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था।
बता दे कि बीते शनिवार की दोपहर महेवा गांव के तालाब में सुनील यादव पुत्र वंशनरायन यादव का शव मिला था। सुनील शुक्रवार की रात्रि से घर से लापता था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था। वहीं परिजन सुनील की हत्या कर शव तालाब में फेंकने की बात कह रहे हैं। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार जिला मुख्यालय स्थित गंगा घाट पर परिजनों ने देर शाम कर दिया। रविवार को मां जियुति देवी बेसुध पड़ी थी। अगल-बगल की महिलाएं ढांढस बंधा रही थीं। घर में करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन था। कोतवाल विमल मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी से डूबने से दर्शाया गया है।