गाजीपुर: यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल.. ना बाबा ना!
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र बनने के लिए माध्यमिक विद्यालयों में अब सीसी टीवी कैमरे के डीवीआर के साथ राउडर डिवाइस लगाने के नए शासनादेश ने उनके सामने एक नई समस्या खड़ी कर दी है। परीक्षा केंद्र बने या न बने ये बाद की बात है लेकिन उन्हें इस डिवाइस को लगाना ही है और इसे अपने आधारभूत सूचना के साथ अपडेट करते हुए विभाग की वेबसाइट पर अपलोड भी करना है। अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। अब शिक्षा माफियाओं को नकल कराना आसान नहीं होगा।
जिले के माध्यमिक विद्यालय यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के लिए काफी बदनाम हैं। इस पर रोक लगाने के लिए सरकार तरह-तरह के नियम लागू करती है। अब तक परीक्षा केंद्रों में सीसी कैमरे लगवाए गए थे और उसके बाद उसमें वायस रिकार्डर भी जोड़ दिया गया। इसके बाद भी परीक्षा केंद्र पर नकल बंद नहीं हुई। कारण सीसी कैमरे की निगरानी करना मुश्किल था। कहीं कैमरे बंद करके तो कहीं उन्हें जानबूझ कर खराब करके नकल करायी जाती रही है। अब सरकार ने इसका भी काट निकाला है और डीवीआर के साथ राउडर डिवाइस जोड़ने का आदेश दिया है। अगर परीक्षा केंद्र बनना है तो इस डिवाइस को लगवाना है। इसके माध्यम से अब जिला मुख्यालय पर बने कंट्रोल रूम से किसी भी परीक्षा केंद्र की लाइव निगरानी की जा सकती है। कहां क्या हो रहा है, इसे आसानी से देखा जा सकता है। वहीं परीक्षा केंद्र में भी यह भय बना रहेगा कि उनकी आनलाइन निगरानी की जा रही है।
शासन की इस नई व्यवस्था से नकल पर काफी हद तक रोक लगेगी। वर्षों से चली आ रही नकल की परंपरा को खत्म करने में यह व्यवस्था काफी सहायक सिद्ध होगी। राउडर डिवाइस के बिना इस बार परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे। - डा. ओपी राय, डीआइओएस।