गाजीपुर: दुर्गापूजा, दशहरा त्यौहारों में डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध: सीओ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्थानीय थाने पर पीस कमेटी की बैठक क्षेत्राधिकारी चन्द्रपाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सीओ ने आगामी दुर्गापूजा, दशहरा आदि त्यौहारों को सभी वर्गों के लोगों को आपसी भाईचारे के साथ मिलकर सकुशल सम्पन्न कराने की अपील की।
उन्होंने ने कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्त्वों दारा बाधा डालने वालों पर पुलिस सख्ती से निबटने के लिए तैयार है। ऐसे लोगों की सूचना पुलिस को तत्काल दें तो पुलिस तुरन्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने आयोजकों से कहा कि डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। लाउडस्पीकर के लिए भी एसडीएम की अनुमति लेनी होगी। उन्होंने कहा कि सभी मूर्तियों का विसर्जन पास के पोखरों एवं जलाशयों मे होगा।
गंगा नदी में बिसर्जन पूरी तरह से प्रतिबंध है। इस मौके पर एसआई जेपी सिंह, रमेश चन्द्र, नंदलाल मिश्रा, गुलाम हुसैन, राजेश कुमार पांडेय, समेत ग्राम प्रधानन कपूरचन्द कुशवाहा, गयाशंकर यादव, रामसिंहासन यादव, रामदुलार यादव, राजेश खरवार, मुन्ना प्रसाद राय, द्धारिका पांडेय, अवधेश कुमार पांन्डेय,नरसिंह कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
शांति समिति की बैठक में सौहार्द की अपील
दुल्लहपुर थाना परिसर में शुक्रवार की शाम शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में सी ओ भुड़कुड़ा महिपाल पाठक ने लोगों से आगामी दूर्गा पूजा तथा दशहरा पर्व पर डीजे नहीं बजाने की अपील की। साथ ही त्यौहार को सौहार्द पूर्ण ढंग से मामने की अपील की इस मौके पर दुल्लहपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया, संतोष गुप्ता, हरिवंश चौहान, रमेश कुशवाहा, पंकज वर्मा, अजय चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।