ग़ाज़ीपुर: केमिस्ट एंड ड्रग्गिस्ट एसोसिएशन प्रभारी मंत्री को किया सम्मानित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रग्गिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले जिला महिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर का उद्घाटन आनंद स्वरूप शुक्ल राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया। इस मौके पर ग़ाज़ीपुर केमिस्ट एंड ड्रग्गिस्ट एसोसिएशन के अध्य्क्ष नागमणी मिश्रा ने मंत्री को बुके देकर सम्मानित किया। कार्यकरिणी के सदस्य पुनीत सिंघल, अतुल अग्रवाल, संगठन मंत्री राकेश त्रिपाठी, अध्य्क्ष नागमणी मिश्रा, मनीष अग्रवाल, गौरव पांडेय ने रक्तदान किया।
इस मौके पर ग़ाज़ीपुर प्रभारी एवँ राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आनंद स्वरूप शुक्ल ने केमिस्ट एंड ड्रग्गिस्ट एसोसिएशन के अध्य्क्ष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और अध्य्क्ष नागमणी मिश्रा ने मंत्री को उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश का हवाला देते हुए मांग किया की यहाँ पर आपातकालिन चिकित्सा सेवा को 24 घण्टे एवं ओपीडी व्यवस्था सुचारू रूप से चले और 50 बेड का नगरीय चिकित्सालय यहाँ पर स्थापित किया जाए। इस मौके पर सी. एम.ओ. जी.सी. मौर्य, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन विनोद अग्रवाल, साकेत सिंह, ज्योती भूषण चौरसिया, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, राजेश राय, मकालू, राजा वर्मा, सैज़ी काज़मी, शिवशंकर प्रजापति, मुन्ना, संतोष, विनोद, अब्बाश, बबलू, अनीस, मुख्य रूप से मौजुद रहे।