Today Breaking News

गाजीपुर: लूट-खसोट का नमूना है चोचकपुर मार्ग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिस गाजीपुर- चोचकपुर मार्ग को लेकर वीएसवाई फर्म को शासन ने ब्लैक लिस्टेड किया है वह खुद अपनी हालात से लूट-खसोट को बयां कर रही है। फाक्सगंज से आदर्श गांव तक की उखड़ी गिट्टी को लेकर तो भगवान ही मालिक हैं। यह हाल तब है, जबकि लोक निर्माण विभाग ने जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव के पति विजय यादव के फर्म से 18 करोड़ 44 लाख 9753 रुपये का अनुबंध विभागीय दरों से पांच प्रतिशत अधिक पर किया था। ठेकेदार ने इसे दोनों हाथों से लूटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। लखनऊ की जांच प्राविधिक सम्परीक्षा कोष्ठ की रिपोर्ट में यह सामने आया भी लेकिन बात तो तब बनेगी जब इसे लेकर जिम्मेदार अधिकारियों पर भी फौरी कार्रवाई हो।

मार्ग के सुदृढ़ीकरण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिसकी सच्चाई कुछ दिन बाद ही दिखाई देने लगी। ग्रामीणों की शिकायत के बाद जब जन प्रतिनिधियों ने इसकी जांच शासन से कराने की मांग की तो विभागीय अधिकारियों की सांसे फूलने लगी। आनन-फानन लखनऊ के लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों ने इसकी जांच शुरू की तो पता चला कि सड़क निर्माण में जमकर खेल किया गया है। 

इसके बाद भी लोक निर्माण विभाग वाराणसी क्षेत्र के मुख्य अभियंता ने बीते वर्ष 14 दिसंबर को जिन जगहों पर सड़क गड्ढे में तब्दील व जर्जर हो चुकी है उसके निर्माण के लिए फर्म को निर्देशित किया। बावजूद ठेकेदार द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया। अब स्थिति तो यह है कि इस मार्ग पर स्थित फाक्सगंज से आदर्श गांव तक तो चलना खतरे को निमंत्रण देने जैसा है। जगह-जगह टूटी हुई इस सड़क पर आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। हालांकि उससे फर्म को क्या फर्क पड़ता है।
'