Today Breaking News

गाजीपुर: करोड़ों के गबन के आरोपी एजेंट पर मुकदमा दर्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर नगर के 35 लोगों का करोड़ रुपये जमा करने के नाम पर गबन कर फरार होने वाले डाकघर व एलआइसी एजेंट के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी। नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपाल वर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को 35 पीड़ित व्यापारियों ने थाना पहुंचकर मुकदमा पंजीकृत करने के लिए तहरीर दी।

बीते मंगलवार को सेवराई तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम व एसपी से मिलकर व्यापारियों ने घटना से अवगत करा कर न्याय की गुहार लगाई थी। डीएम ने थानाध्यक्ष को एजेंट के ऊपर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मकान को सीज करने का निर्देश दिया था। पीड़ित व्यापारियों ने तहरीर देकर डाकघर व एलआइसी एजेंट लोकनाथ गुप्ता सहित पुत्र और पुत्री पर आरडी, एफडी और एलआइसी का रुपया जमा नहीं कर करोड़ों रुपये गबन कर फरार होने का आरोप लगाया था। 

बताया कि कुछ दिन पहले एजेंट ने आश्वासन दिया कि वह अपना मकान बेचकर सबका रुपया वापस दे देगा लेकिन बीते तीन सितंबर को मकान बंद कर परिवार सहित फरार हो गया। मकान बेचने के डर से हम सभी लोग उसके घर का ताला बंद कर चाभी थानाध्यक्ष को दे दिए थे। थानाध्यक्ष जयश्याम शुक्ला ने कहा कि व्यापारियों की तहरीर पर डाकघर व एलआइसी एजेंट लोकनाथ गुप्ता सहित दो के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
'