गाजीपुर: छात्र-छात्राओं से भरी नाव नदी में पलटी, ग्रामीणों ने बचाया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गहमर बारा कोतवाली क्षेत्र के भतौरा जच्चा-बच्चा केंद्र के पास मंगलवार की सुबह छात्र-छात्राओं व किसानों से भरी ओवरलोड नाव कर्मनाशा नदी के समीप बाढ़ के पानी में पलट गई। इससे अफरातफरी मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने सभी को बचा लिया। सूचना के बाद डीएम के बालाजी व एसपी डा. अरविद चतुर्वेदी भी पहुंचकर मौका-मुआयना किया। छात्र-छात्राओं का उपचार चिकित्सकों को बुलाकर ग्राम प्रधान के दरवाजे पर कराया गया। हादसे के बाद नाविक पारस चौधरी नाव लेकर फरार हो गया। नाव पर करीब 50 की संख्या में लोग सवार थे, जबकि इसकी क्षमता इससे आधी की ही थी।
भतौरा गांव के एक दर्जन छात्र -छात्राएं गहमर स्थित इंटर कालेज में पढ़ते हैं। बाढ़ में रास्ता डूब जाने के चलते वह नाव के सहारे जा रहे थे। इनके अलावा किसान भी नाव पर सवार हो गए। क्षमता से अधिक सवारी हुए तो नाव में पानी भरने लगा और जच्चा-बच्चा केंद्र के पास पहुंचते-पहुंचते असंतुलित होकर पलट गई। राजस्व विभाग की यह नाव जहां डूबी वहां करीब छह फीट पानी था। इससे अमृता, सोनी, अनामिका, संजू, संवरू पुत्री शिवशंकर यादव, सीमा, पूजा, ज्योति, गूंजा, संजू पुत्री शेषनाथ कुशवाहा, रूपा, प्रीति, सोनी, अंशु, प्रीति चौधरी, विनीता व बब्बन, सचिन कुमार, मुकेश, जगजीवन राम, विध्याचली डूबने लगी। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और नदी में कूदकर सभी को कड़ी मशक्कत के बाद बचाने में सफल रहे।
बदहवासों सा रहा हाल लोगों का
नाव डूबने के बाद निकाले गए लोगों की हालत बदहवासों सी रही। सूचना लगते ही उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। अपनों की सही सलामती से जहां लोगों ने राहत की सांस ली वहीं कई लोग एक दूसरे के गले से लिपट गए। वहां का खौफनाक मंजर देख नाव में सवार ही नहीं और लोग भी सहमे से रहे।
डीएम के निर्देश पर पहुंचे सीएमओ
नाव पलटने की सूचना के बाद छात्राओं व किसानों की हालत बिगड़ी तो डीएम के बालाजी ने सीएमओ को मौके पर भेजा। वे चिकित्सकों की टीम लेकर गांव पहुंचे और उनका उपचार किया। डीएम और एसपी सूचना के तुरंत बाद पहुंचकर न सिर्फ पीड़ितों का हाल लिए बल्कि तमाम दिशा-निर्देश भी दिए।