Today Breaking News

गाजीपुर: जिला चिकित्सालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने की साफ-सफाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन भाजपा द्वारा 14 से 20 सितम्बर तक चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को जिला चिकित्सालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगा कर साफ-सफाई की। लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित भी किया। सुनील सिंह ने कहा कि अगर हर आदमी स्वच्छता को अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानकर इसे अपनाते हुए थोड़ा समर्पित पहल कर दे तो जीवन को स्वस्थ, सुखद व खुशहाल बना सकते हैं। 

जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, रंजन तिवारी, अजय राय दारा, अश्वनी कांत राय आदि रहे। जखनियां में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं कन्या पाठशाला के गरीब छात्र-छात्राओं में कापी, कलम और चाकलेट का वितरण किया। उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। उमाशंकर यादव, अवधेश यती, दिनेश कुमार, दया शंकर सिंह, कैलाश वर्मा, धीरेंद्र सिंह, धर्मवीर भारद्वाज आदि रहे। सादात में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री डा. विजय यादव व क्षेत्रीय कार्य समिति के सदस्य प्रो. शोभनाथ यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फल वितरित किया। रामाश्रय मिश्रा, उपेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अजय राय, शिवपूजन, महेंद्र राय, जितेंद्र कुशवाहा, गोविद आदि रहे।

बच्चों ने स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
मनिहारी : विकासखंड के बड़नपुर स्थित मां दुर्गा हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने विद्यालय परिसर के साथ-साथ पास के दुर्गा माता मंदिर परिसर और बस्तियों में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। सभी बच्चे तख्तियों पर लिखे स्लोगन और नारेबाजी करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक भी कर रहे थे। संयोजक जिला संगठन आयुक्त अरविद कुमार यादव ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित समस्त विद्यालय परिवार को स्वच्छता के प्रति सचेत रहने की शपथ दिलाई। संस्थापक रामजी यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मानना था कि साफ-सफाई ईश्वर भक्ति के बराबर है। इसलिए उन्होंने लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा दी थी। प्रधानाचार्य शंभू सिंह यादव, सुशील गुप्ता, अमित यादव, रामदुलार कुशवाहा, नगीना आदि रहे।
'